असाधारण
From जैनकोष
श्लोकवार्तिक/4/ भाषाकार/1/33/न्या./273/425/13,18 य: सपक्षे विपक्षे च भवेत् साधारणस्तु स:।... यस्तूभयस्माद्वयावृत्त: स त्वसाधारणो मत:। =व्यभिचारी हेत्वाभास तीन प्रकार का है-साधारण, असाधारण और अनुपसंहारी। तहाँ जो हेतु सपक्ष व विपक्ष दोनों में रह जाता है वह साधारण है, और जो हेतु सपक्ष और विपक्ष दोनों में नहीं ठहरता वह असाधारण है।
देखें साधारण ।