आनंद
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
1. भगवान् वीर के तीर्थ में अनुत्तरोपपादक हुए..देखें अनुत्तरोपपादक ;
2. विजयार्ध की उत्तर श्रेणी का एक नगर - देखें विद्याधर ;
3. विजयार्ध की दक्षिण श्रेणी का एक नगर - देखें विद्याधर ;
4. गंधमादन विजयार्ध पर स्थित एक कूट व उसका रक्षक देव - देखें लोक 5.4.13 ।;
5. महापुराण 73/श्लोक
अयोध्या नगर के राजा वज्रबाहु का पुत्र था (41-42) दीक्षा धारण कर 11 अंगों के अध्ययन पूर्वक तीर्थंकर प्रकृति का बंध किया। संन्यास के समय पूर्व के आठवें भव के बैरी भाई कमठ ने सिंह बनकर इनको भख लिया। इन्होंने फिर प्राणतेंद्र पद पाया (61-68) यह पार्श्वनाथ भगवान का पूर्व का तीसरा भव है - देखें पार्श्वनाथ ;
6. परमानंद के अपर नाम - देखें मोक्षमार्ग - 2.5।
पुराणकोष से
(1) विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी का एक नगर । हरिवंशपुराण - 22.89
(2) विजयार्ध पर्वत की दक्षिणश्रेणी का एक नगर । हरिवंशपुराण - 22.93
(3) पांडव पक्ष का एक नृप । हरिवंशपुराण - 50.125
(4) घातकीखंड द्वीप के पूर्व मेरु की पश्चिम दिशा में विद्यमान विदेह क्षेत्र के अंतर्गत नंदशीक नगर का निवासी एक सेठ । इसकी पत्नी का नाम यशस्विनी था । हरिवंशपुराण - 60.96-97
(5) भरतेश को वृषभदेव का समाचार देने वाला एक चर । महापुराण 47.334
(6) वृषभदेव के गणधर वृषभसेन के पूर्वभव का जीव । महापुराण 47.367
(7) तीर्थंकरों के जन्म और मोक्षकल्याण के समय इनके द्वारा किया जाने वाला अनेक रसमय एक नृत्य । महापुराण 47.351, 49.25 इसके आरंभ में गंधर्व गीत गाते हैं फिर इंद्र उल्लासपूर्वक नृत्य करता है । महापुराण 14.158,47.351, 49.25, वीरवर्द्धमान चरित्र 9.111-11
(8) घातकीखंड द्वीप के पूर्व मेरु से पश्चिम की ओर स्थित विदेह क्षेत्र के अशोकपुर नगर का एक वैश्य । आनंदयशा इसी की पुत्री थी । महापुराण 71.432-433
(9) लंकाधिपति कीर्तिधवल का मंत्री । यह तीर्थंकर पार्श्वनाथ के पूर्वभव का जीव था । पद्मपुराण - 6.58,20.23-24
(10) रावण का धनुर्धारी घोड़ा । इसने भरतेश के साथ दीक्षा धारण कर परम पद पाया था । पद्मपुराण - 73.171, 88.1-4
(11) उत्पलखेटपुर के राजा वज्रजंघ का पुरोहित वज्रजंघ के वियोग से शोक-संतप्त होकर इसने मुनि दृढ़धर्म से दीक्षा धारण की और तप करते हुए मरकर यह अधोग्रैवेयक में अहमिंद्र हुआ । महापुराण 8.116, 9.91-93
(12) अयोध्या के राजा वज्रबाहु और उसकी रानी प्रभंकरी का पुत्र । बड़ा होने पर वह महावैभव का धारक मंडलेश्वर राजा हुआ । मुनिराज विपुलमति से उसने धर्मश्रवण किया । जिन भक्ति मे लीन उसने एक दिन अपने सिर पर सफेद बाल देखे । वह संसार से विरक्त हो गया और उसने मुनि समुद्रदत्त से दीक्षा ली । तपस्या करते हुए उसको पूर्व जन्म के वैरी कमठ ने अपनी सिंह पर्याय में मार डाला । वह मरकर अमृत स्वर्ग के प्राणत विमान में इंद्र हुआ । वहाँ उसकी बीस सागर की आयु थी, साढ़े तीन हाथ ऊँचा शरीर था और शुक्ल लेश्या थी । वह दस मास में एक बार श्वास लेता था और बीस हजार वर्ष बाद मानसिक अमृताहार करता था । इसके मानसिक प्रवीचार था । पांचवीं पृथिवी तक उसके अवधिज्ञान का विषय था और सामानिक देव उसकी पूजा करते थे । महापुराण 73.43-72
(13) पुष्करवर द्वीप के पूर्वार्ध भाग में मेरु पर्वत की पूर्व दिशा के विदेह क्षेत्र में सीता नदी के दक्षिण तट पर स्थित वत्स देश के सुसीमा नगर के राजा पद्मगुल्म के दीक्षागुरु मुनि । चिरकाल तक तपश्चरण के बाद आयु के अंत में समाधिमरण से ये आरण स्वर्ग में इंद्र हुए । महापुराण 56.2-3, 15-18
(14) गंधमादन पर्वत का एक कूट । हरिवंशपुराण - 5.218
(15) सौधर्मेंद्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 25. 167