उत्तराध्ययन
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
द्वादशांग श्रुतज्ञान का 8वाँ अंगबाह्य
राजवार्तिक/1/20/14/78/6 तदंगबाह्यमनेकविधम् -कालिकमुत्कालिकमित्येवमादिविकल्पात् । स्वाध्यायकाले नियतकालं कालिकम् । अनियतकालमुत्कालिकम् । तद्भेदा उत्तराध्ययनादयोऽनेकविधा:। = कालिक, उत्कालिक के भेद से अंग बाह्य अनेक प्रकार के हैं। स्वाध्याय काल में जिनके पठन-पाठन का नियम है उन्हें कालिक कहते हैं, तथा जिनके पठन पाठन का कोई नियत समय न हो वे उत्कालिक हैं। उत्तराध्ययन आदि ग्रंथ अंगबाह्य अनेक प्रकार हैं। ( सर्वार्थसिद्धि/1/20/123/2 )।
- देखें श्रुतज्ञान - III।
पुराणकोष से
अंग बाह्यश्रुत के चौदह भेदों में आठवाँ अंगबाह्य श्रुत । इसमें भगवान महावीर के निर्वाण का वर्णन है । हरिवंशपुराण - 2.103, 10. 134