एकेंद्रिय भेद
From जैनकोष
(Redirected from एकेन्द्रिय भेद)
एकेंद्रिय जीवों के 42 भेद हैं-पृथ्वी, जल, तेज, वायु, नित्य निगोद, साधारण वनस्पति, इतर निगोद, सा. व.। इन छः के सूक्ष्म व बादर की अपेक्षा 12 भेद हुए। प्रत्येक वनस्पति सप्रतिष्ठित और अप्रतिष्ठित भेद से दो प्रकार। ऐसे 14 प्रकार हर एक पर्याप्त, निर्वृत्यपर्याप्त व लब्ध्यपर्याप्त इस तरह 42 भेद हुए।
(जै.सि.प्र. 54-57) - देखें देखें बृहत् जैन शब्दार्णव/ द्वि. खंड।