ऐश्वर्य मद
From जैनकोष
मोक्षपाहुड़/ टीका/27/322/4 मदा अष्ट–....ऋद्धि:–ममानेकलक्षकोटिगणनं धनमासीत् तदपि मया त्यक्तं अन्ये मुनयोऽधर्मर्णा: संतो दीक्षां जगृहु:।.....। = मद आठ हैं–.....मेरे पास अरबों रुपये की संपत्ति थी। उस सबको छोड़कर मैं मुनि हुआ हूँ। अन्य मुनियों ने अधर्मी होकर दीक्षा ग्रहण की है। यह ऋद्धि या ऐश्वर्य मद है।.....।
अधिक जानकारी के लिये देखें मद ।