कनकलता
From जैनकोष
(1) चक्रध्वज और कनकमालिनी की पुत्री । महापुराण 62.365 ,
(2) चंपा नगरी के राजा श्रीषेण और उसकी रानी धनश्री की पुत्री । यह अपने फूफा के पुत्र महाबल के साथ संबद्ध हो गयी थी । महाबल के पिता ने इन दोनों को घर से निकाल दिया था । अंत में सर्प-दंश से इसके पति महाबल का प्राणांत हो जाने पर इसने भी असि-प्रहार से आत्मघात कर लिया था । महापुराण 75.81-93
ललितांग देव की चार महादेवियों में तीसरी महादेवी । महापुराण 5.283