कमला
From जैनकोष
(1) राजा विमलसेन की पुत्री । महापुराण 47.114(2) भरतक्षेत्र में स्थित छत्रपुर नगर के राजा प्रीतिभद्र के मंत्री चित्रमति की भार्या, विचित्रमति की जननी । महापुराण 59. 255-256, हरिवंशपुराण - 27.98
(3) भद्रिलपुर के भूतिवर्मा ब्राह्मण की भार्या । महापुराण 59.304
(4) राजपुर के सागरदत्त सेठ की भार्या । महापुराण 75.587
(5) वेलंधर नगर के स्वामी समुद्र की द्वितीय पुत्री । यह सत्यश्री की छोटी तथा गुणमाला और रत्नचूला की बड़ी बहिन और लक्ष्मण की भार्या थी । पद्मपुराण - 54.65-66
( 6) उज्जयिनी के राजा वृषभध्वज की रानी । हरिवंशपुराण - 33.103
(7) समवसरण के चंपक वन की वापी । हरिवंशपुराण - 57.34
कौशिकपुरी के राजा वर्ण तथा उसकी रानी प्रभाकरी की पुत्री । यह युधिष्ठिर से विवाही गयी थी । पांडवपुराण 13.3-7, 28-34