काश्यप
From जैनकोष
(1) वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 16.266 देखें काश्य(2) वृषभदेव द्वारा राज्याभिषेक पूर्वक बनाया गया महामांडलिक राजा । यह चार हजार अन्य छोटे-छोटे राजाओं का अधिपति तथा उग्रवंश का प्रमुख राजा था । वृषभदेव ने ही इसे मधवा की उपाधि दी थी । महापुराण 16.255-257, 261
(3) राम के समय का एक नृप । पद्मपुराण - 96.30