कुणिक
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
महापुराण/74/414
यह मगध का राजा था। राजा श्रेणिक का पुत्र था। राजा श्रेणिक के समयानुसार इसका समय–ई॰पू॰ 525−546 माना जा सकता है।
पुराणकोष से
(1) मगध का राजा । खदिरसार भील का जीव दो सागर तक स्वर्गसुख भोगकर इसी राजा की रानी श्रीमती का श्रेणिक नाम का पुत्र हुआ था । महापुराण 74. 417-418, वीरवर्द्धमान चरित्र 19.134-135
(2) राजा श्रेणिक और उसकी रानी चेलिनी का पुत्र । महापुराण 76.41