क्रूर
From जैनकोष
(1) सोम एवं दंष्ट्रावाले दुष्ट स्वभावी जीव । महापुराण 3. 101 (2) वसुदेव और उनकी रानी विजयसेना का द्वितीय पुत्र, अक्रूर का अनुज । हरिवंशपुराण - 48.54
(3) अंजना की सास केतुमती का सेवक । यही गर्भावस्था में अंजना को उसके पिता के नगर के पास छोड़ने गया था । पद्मपुराण - 17.12-20
(4) रावण का सिंहरथासीन एक योद्धा । पद्मपुराण - 12.197,पद्मपुराण - 12.57-47
(5) विद्याधरों का स्वामी । यह राम का सहायक था । पद्मपुराण - 54.35