घनोदधि
From जैनकोष
सब ओर से लोक को घेर कर स्थित प्रथम वलय । यह गोमूत्रवर्णधारी, दंडाकार, लंबा, घनीभूत, ऊपर नीचे चारों ओर स्थित और लोक के अंत तक वेष्टित है । अधोलोक के नीचे बीस हजार योजन और लोक के ऊपर कुछ कम एक योजन विस्तृत है । अधोलोक क नीचे यह दंडाकार है । मध्यलोक में यह पाँच योजन विस्तृत है । यह ब्रह्म-ब्रह्मोत्तर नामक पाँचवें स्वर्ग के अंत में सात योजन और मोक्षस्थान के समीप पाँच योजन विकृत है । लोक के ऊपर इसका विस्तार अर्ध योजन है । हरिवंशपुराण - 4.33-41