चंद्रवंश
From जैनकोष
हरिवंशपुराण 13/16 भगवान् ऋषभदेव की दूसरी रानी से बाहुबली नाम का पुत्र उत्पन्न हुआ, उसके भी सोमयश नाम का सुन्दर पुत्र उत्पन्न हुआ। `सोम' नाम चन्द्रमा का है सो उसी सोमयश से सोमवंश अथवा चन्द्रवंश की परम्परा चली। (पद्मपुराण 10/13) पद्मपुराण 5/2 चन्द्रवंश का दूसरा नाम ऋषिवंश भी है। हरिवंशपुराण 13/16-17; पद्मपुराण 5/11-14 ।
देखें इतिहास 9.6।