चक्रव्यूह
From जैनकोष
एक विशिष्ट सैन्य-रचना । इसमें राजा मध्य में रहता है और उसके चारों ओर अंग-रक्षक होते हैं । यह रचना चक्राकार की जाती है । इसमें चक्र के एक हजार आरे होते हैं । प्रत्येक आरे में एक राजा रहता है । प्रत्येक राजा के साथ-साथ सौ हाथी, दो हजार रथ, पाँच हजार घोड़े और सोलह हजार पैदल सैनिक रहते हैं । चक्र की नेमि के पास हजारों नृप रहते हैं । ऐसे ही एक व्यूह की रचना जरासंध ने की थी । गरुडव्यूह की रचना से इस व्यूह को भग्न किया जाता है । महापुराण 44.111-113, हरिवंशपुराण - 50.102-112, पांडवपुराण 19. 104
राजा अर्ककीर्ति ने भी चक्रव्यूह की रचना से शत्रु पर विजय पायी थी । पांडवपुराण 3.97