चिवमती
From जैनकोष
साकेत के राजा सहस्रबाहु की रानी । यह कान्यकुब्ज देश के राजा पारत की पुत्री और कृतवीरराधिप की जननी थी । शांडिल्य तापस इसका बड़ा भाई था । उसने इसे सर्वनाश होने के भय से अज्ञात रूप से सुबंधु मुनि के पास स्थानांतरित कर दिया । उस समय यह गर्भवती थी । इसका पति जमदग्नि के पुत्रों द्वारा मार डाला गया था । इसके एक पुत्र उत्पन्न हुआ । शांडिल्य ने इस पुत्र का नाम सुभोम रखा था । महापुराण 65.57-58, 112-125