तडित्केश
From जैनकोष
लंका का एक राजा । श्रीचंद्रा इसकी रानी थी । यह किस्कुनगर के राजा महोदधि विद्याधर का अनन्य मित्र था । महोदधि के दीक्षित हो जाने के समाचार पाने से यह सुकेश नामक पुत्र को अपना राज्य सौंपकर दीक्षित हो गया और इसने रत्नत्रय की आराधना की । समाधिपूर्वक देह त्याग कर यह देव हुआ । इसका अपरनाम विद्युत्केश था । पद्मपुराण - 6.218-242, 332-334