दिति
From जैनकोष
(1) ऐरावत क्षेत्र का एक नगर । पद्मपुराण - 106.187
(2) धरणेंद्र की देवी । इसने नमि-विनमि को मातंग, पांडुक, काल, स्वपाक, पर्वत, वंशालय, पांशुमूल और वृक्षमूल ये आठ विद्यानिकाय दिये थे । हरिवंशपुराण - 22.54,हरिवंशपुराण - 22.59-60
(3) धारणयुग्म नगर के सूर्यवंशी राजा अयोधन की महारानी । यह चंद्रवंशी राजा तृणबिंदु की छोटी बहिन थी । सुलसा इसी की पुत्री थी । हरिवंशपुराण - 23.47-48 देखें सुलसा