दुर्मर्षण
From जैनकोष
(1) अर्ककीर्ति का एक किंकर । यह एक पुष्ट पुरुष था । इसी ने जयकुमार के विरोध में राजाओं को उत्तेजित किया था । महापुराण 44. 1-4, पांडवपुराण 3. 64
(2) मगध देश के वृद्ध नगर का निवासी एक गृहस्थ । यह नागश्री का पिता था । महापुराण 76.152-157
(3) राजा धृतराष्ट्र तथा रानी गांधारी का चतुर्थ पुत्र । यह जरासंध का पक्षधर नृप था तथा द्रौपदी के स्वयंवर में भी सम्मिलित हुआ था । महापुराण 70.117-118, 71.76-79 पांडवपुराण 8.193, 15.84
(4) राम का पक्षधर एक नृप । इसने रावण के योद्धा घटोदर के साथ युद्ध किया था । पद्मपुराण - 54.56,पद्मपुराण - 54.62.35