धर्मपरीक्षा
From जैनकोष
- आ. अमितगति द्वारा वि.1070 में रचित संस्कृत श्लोक बद्ध एक कथानक जिसमें वैदिक मान्यताओं का उपहास किया गया है। (तीर्थंकर भगवान महावीर और उनकी आचर्य परंपरा /2/393) (जैन धर्म का इतिहास / भाग /1/381)।
- कवि वृत्ति विलास (ई.श.12पूर्वार्ध) कृत उपर्युक्त विषयक कन्नड़ रचना।
- श्रुतकीर्ति (विक्रम संवत 16) कृत 179 अपभ्रशकड़वक प्रमाण उपर्युक्त विषयक रचना। (तीर्थंकर भगवान महावीर और उनकी आचर्य परंपरा /3/432)।