धर्मभूषण
From जैनकोष
- इनके आदेश से ही ब्र.केशव वर्णी ने गोम्मटसार पर कर्णाटक भाषा में वृत्ति लिखी थी। समय‒वि.1416 (ई.1359)।
- न्याय दीपिका के रचयिता नंदि संघीय भट्टारक गुरु परंपरा देवेंद्र कीर्ति, विशाल कीर्ति, शुभ कीर्ति, धर्मभूषण प्र.अमरकीर्ति, धर्मभूषण द्वि., धर्मभूषण तृ.। समय‒प्रथम का शक 1220-1245; द्वि.का शक 1270-1295; तृ.का सायण (शक 1312) के समकालीन (ई.1358-1418)। (तीर्थंकर भगवान महावीर और उनकी आचर्य परंपरा /3/355-357)