धातकीखंड
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
मध्यलोक में स्थित एक द्वीप है। तिलोयपण्णत्ति/4/2600 उत्तरदेवकुरूसं खेत्तेसुं तत्थ धादईरुक्खा। चेट्ठंति य गुणणामो तेण पुढं धादईखंडो।2600। =धातकीखंड द्वीप के भीतर उत्तरकुरु और देवकुरु क्षेत्रों में धातकी वृक्ष स्थित है, इसी कारण इस द्वीप का ‘धातकी खंड’ यह सार्थक नाम है। ( सर्वार्थसिद्धि/3/33/227/6 ), ( राजवार्तिक/3/33/6/196/3 ) नोट‒इस द्वीप संबंधी विशेष (देखें लोक - 4.2)।
पुराणकोष से
आरंभिक द्वीपों मे द्वितीय द्वीप । इसका विस्तार चार लाख योजन है । इसकी पूर्व दिशा में मंदिर पर्वत है । महापुराण 6. 126,51.2,52.2, पद्मपुराण - 12.22, हरिवंशपुराण - 5.489, 54.17, पांडवपुराण 21.24-27 देखें द्वीप