निमग्ना
From जैनकोष
तिलोयपण्णत्ति/4/239 णियजलभरउवरिगदं दव्वं लहुगं पि णेदि हेट्ठम्मि। जेणं तेणं भण्णइ एसा सरिया णिमग्गा त्ति।239। =(विजयार्ध की पश्चिमी गुफा की एक नदी है–देखें लोक - 3.5) क्योंकि यह नदी अपने जलप्रवाह के ऊपर आयी हुई हलकी से हलकी वस्तु को भी नीचे ले जाती है, इसीलिए यह नदी निमग्ना कही जाती है।239। ( त्रिलोकसार/595 )।