प्रियव्रत
From जैनकोष
भरतक्षेत्र के अरिष्टपुर का राजा । इसकी दो महादेवियाँ थीं― कांचनाभा और पद्मावती । रानी पदमावती से इसे रत्नरथ और विचित्ररथ नाम के दो पुत्र हुए । कांचनाभा का अनुंधर नाम का पुत्र हुआ । इसने इन पुत्रों के लिए राज्य छोड़ दिया । सल्लेखना के द्वारा देह त्यागा और यह स्वर्ग में देव हुआ । पद्मपुराण - 39.148-152