बीजबुद्धि
From जैनकोष
(Redirected from बीजबुद्धिऋद्धि)
सिद्धांतकोष से
देखें ऋद्धि - 2.2
पुराणकोष से
(1) एक ऋद्धि । इसमें बीजों को स्पर्श किये बिना उन पर होकर चला जाता है । गौतम मुनि ने कठिन तपस्या से इस ऋद्धि को प्राप्त किया था । महापुराण 11.80, हरिवंशपुराण - 18.107
(2) आगम रूप बीज के धारक आचार्य गौतम । महापुराण 2.67