बुद्धि
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
षट्खंडागम 13/5,5/ सूत्र 40/243 आवायो ववसायो बुद्धी विण्णाणी आउंडी पच्चाउंडी ।39। ... ऊहितोऽर्थो बुद्ध्यते अवगम्यते अनया इति बुद्धिः । = अवाय, व्यवसाय, बुद्धि, विज्ञप्ति, आमुंडा और प्रत्यामुंडा ये पर्याय नाम हैं ।39। ... जिसके द्वारा ऊहित अर्थ ‘बुद्ध्यते’अर्थात् जाना जाता है, वह बुद्धि है ।
योगसार (अमितगति)/8/82 बुद्धिमक्षाश्रयां ... । = जो इंद्रियों के अवलंबन से हो वह बुद्धि है ।
स्याद्वादसञ्जरी/8/88/30 बुद्धिशब्देन ज्ञानमुच्यते । = बुद्धि का अर्थ ज्ञान है ।
न्यायदर्शन सूत्र/ मूल /1/1/15/20 बुद्धिरुपलब्धिर्ज्ञानमित्यनर्थांतरम् । = बुद्धि, उपलब्धि और ज्ञान इनका एक ही अर्थ है । केवल नाम का भेद है ।
पुराणकोष से
(1) एक दिक्कुमारी देवी । यह तीर्थंकर की माता के बोध गुण का विकास करती है । इंद्र जिन-माता के गर्भ का संशोधन करने इसे ही भेजता है । इसके रहने के लिए सरोवरों के कमलों पर भवन होते हैं । महापुंडरीक नामक सरोवर इसका मूल निवास स्थान है । यह व्यंतरेंद्र की प्रियांगना व्यंतरी देवी है । महापुराण 12.163-164, 63. 200, हरिवंशपुराण - 5.130, वीरवर्द्धमान चरित्र 7.105-108
(2) विवेचिका शक्ति । यह स्वभावज और विनयज के भेद से दो प्रकार की होती है । महापुराण 68.59