भास्कर
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
जीवंधरचरित्र के रचयिता एक कन्नड़ कवि। समय–ई. 1424। (तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य परंपरा/4/311)।
पुराणकोष से
(1) महाशुक्र स्वर्ग का विमान एवं इसी नाम का एक देव । महापुराण 59.226
(2) रावण का एक योद्धा । इसने राम की सेना से युद्ध किया था । पद्मपुराण - 55.5
(3) जरासंध का पुत्र । हुपु0 52.38