मधुकर
From जैनकोष
एक कीट-भ्रमर । यह मकरंद के रस में इतना आसक्त हो जाता है कि उसे सूर्य कब अस्त हो गया यह ज्ञात नहीं हो पाता । रात्रि आरंभ होते ही कमल संकुचित हो जाते हैं और यह उसमें बंद होकर मर जाता है । इसका अपर नाम द्विरेफ है । पद्मपुराण - 5.305-307