मनोदया
From जैनकोष
नागपुर हस्तिनापुर के राजा इभवाहन और उसकी रानी चूड़ामणि की पुत्री । इसका विवाह वज्रबाहु से हुआ था । भाई के दीक्षित होते ही इसने भी दीक्षा ले ली थी । इरा के दीक्षित होने पर वज्रबाहु ने भी विषयों से विरक्त होकर मुनि निर्वाणघोष से दीक्षा ले ली थी । पद्मपुराण - 21.126-127, 139