मलय
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- भरतक्षेत्र में मध्य आर्यखंड का एक पर्वत–देखें मनुष्य - 4।
- मद्रास प्रेजिडेन्सी का मलाया प्रदेश (कुरलकाव्य/प्रस्तावना 21)
पुराणकोष से
(1) भरतक्षेत्र का एक देश । भद्रिलपुर इसी देश का एक नगर था । लक्ष्मण ने इस पर विजय प्राप्त की थी । तीर्थंकर नेमिनाथ यहाँ विहार करते हुए आये थे । महापुराण 56.23, 64, 71.293, पद्मपुराण - 55.28,94.6, हरिवंशपुराण - 33.157, 58.112
(2) राजा अचल का दूसरा पुत्र । महापुराण 48.49
(3) राजा जरासंध के ज्येष्ठपुत्र कालयवन का हाथी । हरिवंशपुराण - 52.29
(4) उत्तम चंदन वृक्षों से संपन्न दक्षिण भरतक्षेत्र का एक पर्वत चक्रवर्ती भरतेश का सेनापति दिग्विजय के समय यहाँ आया था । महापुराण 29.88, 30.26-28, 36, हरिवंशपुराण - 54.74
(5) दशानन का पक्षधर एक नृप । पद्मपुराण - 10.28,पद्मपुराण - 10.37