मेखला
From जैनकोष
(1) जंबूद्वीप में भरतक्षेत्र के आर्यखंड की एक नदी । चक्रवर्ती भरतेश की सेना यहाँ आयी थी । महापुराण 29.52
(2) कटिभाग का आवर्तक एक आभूषण-करधनी । इसे पुरुष भी धारण करते थे । महापुराण 3.27, 15.23
(3) लंका का समीपवर्ती वन । राम और रावण के युद्ध में हताहत योद्धा यहाँ शीतल उपचार प्राप्त करते थे । पद्मपुराण - 8.452-543
(4) भरतक्षेत्र का एक देश । लवणांकुश और मदनांकुश ने इस पर विजय की थी । पद्मपुराण - 101.83