मोक्षपाहुड गाथा 26
From जैनकोष
आगे कहते हैं कि संसार में रहे तबतक व्रत, तप पालना श्रेष्ठ कहा, परन्तु जो संसार से निकलना चाहे वह आत्मा का ध्यान करे -
जो इच्छइ णिस्सरिदुं १संसारमहण्णवाउ रुंद्दाओ ।
कम्मिंधणाण डहणं सो झायइ अप्पयं सुद्धं ।।२६।।
य: इच्छति नि:सर्त्तुं संसारमहार्णवात् रुद्रात् ।
कर्मेन्धनानां दहनं स: ध्यायति आत्मानं शुद्धम् ।।२६।।
जो भव्यजन संसार-सागर पार होना चाहते ।
वे कर्म इंर्धन-दहन निज शुद्धात्मा को ध्यावते ।।२६।।
अर्थ - जो जीव रुद्र अर्थात् बड़े विस्ताररूप संसाररूपी समुद्र उससे निकलना चाहता है वह जीव कर्मरूपी इंर्धन को दहन करनेवाले शुद्ध आत्मा के ध्यान को करता है ।
भावार्थ - निर्वाण की प्राप्ति कर्म का नाश हो तब होती है और कर्म का नाश शुद्धात्मा के ध्यान से होता है, अत: जो संसार से निकलकर मोक्ष को चाहे वह शुद्ध आत्मा, जो कि कर्मल से रहित अनन्त चतुष्टय सहित (निज निश्चय) परमात्मा है उसका ध्यान करता है । मोक्ष का उपाय इसके बिना अन्य नहीं है ।।२६।।