यमुनादत्ता
From जैनकोष
(1) कुंदनगर के समुद्रसंगम की स्त्री । यह विद्युदंग की जननी थी । पद्मपुराण - 33.143-144
(2) मथुरा नगरी की निकटवर्तिनी एक नदी । इसका अपर नाम कालिंदी-कलिंदकन्या था । महापुराण 70.346-347, 395-396
(3) मथुरा के बारह करोड़ मुद्राओं के अधिपति सेठ भानु की स्त्री । इन दोनो के सुभानु, भानुकीर्ति, भानुषेण, शूर, सूरदेव, शूरदत्त और शूरसेन से सात पुत्र थे । अंत में इसने और इसकी पुत्र-वधुओं ने जिनदत्ता आर्यिका के समीप तथा इसके पति भानु सेठ और इसके पुत्रों ने वरधर्म मुनि से दीक्षा ले ली थी । महापुराण 71.201-206, 243-244, हरिवंशपुराण - 33.96-100, 126-127