योगसार - अजीव-अधिकार गाथा 72
From जैनकोष
धर्म, अधर्म और पुद्गलद्रव्य की व्यापकता -
धर्माधर्मौ स्थितौ व्याप्य लोकाकाशमशेषकम् ।
व्योैकांशादिषु ज्ञेया पुद्गलानामवस्थिति: ।।७२।।
अन्वय :- धर्माधर्मौ अशेषकं लोकाकाशं व्याप्य स्थितौ (स्त:) । पुद्गलानां अवस्थिति: व्यो-एक-अंशादिषु ज्ञेया ।
सरलार्थ :- धर्म, अधर्म-दोनों द्रव्य संपूर्ण लोकाकाश में व्यापकर तिष्ठते हैं । पुद्गलों का अवस्थान/व्यापकता आकाश द्रव्य के एक आदि अंश अर्थात् एक प्रदेश से लेकर दो, तीन, चार आदि प्रदेश बढ़ाते हुए संपूर्ण लोकाकाश में जानना चाहिए ।