रत्नरथ
From जैनकोष
(1) विजयार्द्ध पर्वत की दक्षिण-दिशा में स्थित रत्नपुर नगर का राजा । इसकी रानी चंद्रानना से दामा और मनोरमा दो पुत्रियाँ तथा हरिवेग, मनोवेग और वायुवेग ये तीन पुत्र हुए थे । राम और लक्ष्मण ने इसे युद्ध मे पराजित करके राम ने इसकी श्रीदामा पुत्री को तथा लक्ष्मण ने मनोरमा को विवाहा था । (पद्मपुराण 93 1-57)
(2) विद्याधर निम का वंशज एक विद्याधर । यह रत्नवज्र का पुत्र और रत्नचित्र का पिता था । (पद्मपुराण - 5.16-17)
(3) भरतक्षेत्र में अरिष्टपुर नगर के राजा प्रियव्रत और रानी पद्मावती का पुत्र । राजा की दूसरी रानी कांचनाभा का पुत्र विचित्ररथ इसका भाई था । इसने श्रीप्रभा को विवाहा था । अंत मे यह तप करके स्वर्ग में देव हुआ । (पद्मपुराण - 39.148-157)
(4) विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी में अलका नगरी के राजा अश्वग्रीव और रानी कनकचित्रा का एक पुत्र । (महापुराण 68.58-61)