रथनूपुर
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
विजयार्ध की दक्षिण श्रेणी का एक नगर− सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए - देखें विद्याधर - 4 ।
पुराणकोष से
भरतक्षेत्र के विजयार्ध पर्वत की दक्षिणदिशा का एक नगर । रावण-विजय के पश्चात् अयोध्या लौटकर राम ने भामंडल को यहाँ का राजा नियुक्त किया था । इस नगर का अपर नाम रथनूपुरचक्रवाल था । महापुराण 62.25, 96, पद्मपुराण - 88.41, हरिवंशपुराण - 9.133, 22.93, पांडवपुराण 4.11, 15.6, 17.14