रसना
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- रसना इंद्रिय का लक्षण ।−देखें इंद्रिय - 1 ।
- रसना इंद्रिय की प्रधानता ।−देखें संयम - 2 ।
पुराणकोष से
(1) पांच इंद्रियों में दूसरी इंद्रिय-जिह्वा । महापुराण 14.113
(2) एक आभूषण-मेखला । इसे पुरुष और स्त्री दोनों अपने कटि प्रदेश पर धारण करते हैं । इससे नीचे छोटी-छोटी घंटियाँ लटकाई जाती हैं । महापुराण 7.236, 15.203