रोहित
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- हैमवत क्षेत्र की प्रधान नदी−देखें लोक - 3.11।
- हैमवत क्षेत्र में स्थित एक कुंड जिसमें से कि रोहित नदी निकलती है - देखें लोक - 3.10;
- महाहिमवान् पर्वतस्थ एक कूट−देखें लोक - 5.4।
- रोहित कुंड की स्वामिनी देवी−देखें लोक - 3.10।
- रोहित कूट की स्वामिनी देवी−देखें लोक - 5.4।
पुराणकोष से
(1) उदक पर्वत का अधिष्ठाता एक देव । हरिवंशपुराण - 5.463
(2) चौदह महानदियों में तीसरी नदी । यह महापद्म-सरोवर से निकली है । इसका अपर नाम रोह्मा है । महापुराण 63.195, हरिवंशपुराण - 5.123,हरिवंशपुराण - 5.133
(3) सौधर्म और ऐशान स्वर्गों का दसवाँ पटल । हरिवंशपुराण - 6.45