वरदत्त
From जैनकोष
(1) तीर्थंकर नेमिनाथ के प्रथम गणधर । महापुराण 71. 182, हरिवंशपुराण - 58.2, 60. 349, 65.15, पांडवपुराण 22.59
(2) राजा विभीषण और रानी प्रियदत्ता का पुत्र । महापुराण 10. 149
(3) राजा भगीरथ का पुत्र । भगीरथ ने इसे ही राज्य सौंपकर कैलाश पर्वत पर योग धारण किया था । महापुराण 48.138-139
(4) एक केवली । ये जयसेन चक्रवर्ती के दीक्षागुरु थे । महापुराण 69.88-89
(5) द्वारावती नगरी का राजा । इसने तीर्थंकर नेमि को आहार देकर पंचाश्चर्य प्राप्त किये थे । महापुराण 71. 175-176
(6) राजा सत्यंधर के नगर-श्रेष्ठी धनपाल का पुत्र । यह जीवंधर का मित्र था । महापुराण 75.256-260
(7) एक मुनि । हस्तिनापुर के राजा हरिषेण ने अपनी रानी विनयश्री के साथ इन्हें आहार कराया था, जिसके फलवरूप इसकी रानी मरकर हैमवत क्षेत्र में आर्या हुई थी । हरिवंशपुराण - 60.105-107