वर्षवृद्धिदिनोत्सव
From जैनकोष
जन्मदिन का उत्सव । इस अवसर पर मंगल-गीत, नृत्य और वादित्रों के आयोजन होते हैं । जिसका जन्मदिन मनाया जाता है उसे नये वस्त्र और आभूषणों से अलंकृत करके उच्चासन पर बैठाते हैं । उस पर चमर ढ़ोरे जाते हैं । उसे परिजन और प्रियजन भेंट और गुरुजन आशीर्वाद देते थे । महापुराण 5.1-11