विमलकीर्ति
From जैनकोष
तीर्थंकर संभवनाथ के पूर्वभव का जीव - जंबूद्वीप के पूर्व विदेहक्षेत्र में कच्छ देश के क्षेमपुर नगर के राजा विमलवाहन का पुत्र । इसका पिता इसे राज्य देकर दीक्षित हो गया था । महापुराण 49.2, 7 विमलचंद्र― (1) उज्जयिनी नगरी का एक सेठ । इसकी सेठानी विमला और पुत्री मंगी थी । महापुराण 71.211, हरिवंशपुराण - 33.101-104
(2) रावण का एक धनुर्धारी योद्धा । पद्मपुराण - 73.171-172