व्यास
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- Diameter.( धवला 5/ प्रस्तावना 28)।–देखें गणित - II.7.4।
- पाण्डव पुराण/सर्ग/श्लोक-भीष्म का सौतेला भाई था। धीवर की कन्या से उत्पन्न पाराशर का पुत्र था। (7/114-117)। इसके तीन पुत्र थे–धृतराष्टन्, पांडु व विदुर। (7/117)। अपर नाम धृतमर्त्य था। (8/17)।
- महाभारत आदि पुराणों के रचयिता। समय–अत्यंत प्राचीन।
- योगदर्शन के भाष्यकार। समय–ई. श./4 (देखें योगदर्शन )।
- व्यास एलापुत्र एक विनयवादी था।–देखें वैनयिक ।
पुराणकोष से
भीष्म का सौतेला भाई । यह हस्तिनापुर के कौरववंशी राजा पाराशर और रानी सत्यवती का पुत्र था । इसकी सुभद्रा स्त्री थी । इन दोनों के तीन पुत्र हुए थे― धृतराष्ट्र, पांडु और विदुर । इनकी माँ का नाम योजनगंधा अपर नाम गुणवती था । व्यास का दूसरा नाम धृतमर्त्य था । महापुराण 70. 101-103, पांडवपुराण 2.39-41, 7.114-117, 8.17