शकुन
From जैनकोष
शुभ अथवा अशुभ सूचक का लक्षण । अग्निज्वाला का दक्षिणावर्त से प्रज्वलित होना, मयूर का बोलना, अलंकृता नारी के दर्शन, सुगंधित वायु-प्रवाह, मुनि दर्शन, घोड़ों का हिनहिनाना, घंटनाद, दधिपूरित कलश, बायीं ओर नये गोबर को बिखेरते तथा पंख फैलाए कौए का दिखाई देना और भेरी-शंख-निनाद आदि शुभ सूचक शकुन है ।
पद्मपुराण - 54.49-53