शूरसेन
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
मथुरा का समीपवर्ती प्रदेश। गोकुल वृंदावन और आगरा इसी में है ( महापुराण/ प्रस्तावना 20 पन्नालाल)।
पुराणकोष से
(1) मथुरा नगरी का राजा । महापुराण 71. 201-202, हरिवंशपुराण - 33.96
(2) मथुरा नगरी के सेठ भानु और उसकी पत्नी यमुना सेठानी का सातवां पुत्र । चंद्रकांता इसकी स्त्री थी । इसी नगर की वज्रसृष्टि की पत्नी मंगी की पति को मारने की चेष्टा देखकर इसे वैराग्य उत्पन्न हुआ और यह संयमी हो गया था । अंत में यह अन्य भाइयों सहित सन्यासमरण कर प्रथम स्वर्ग में त्रायस्त्रिंश देव हुआ । महापुराण 71. 204-228, 243, 248, हरिवंशपुराण - 33.97-130 देखें शूर
(3) भरतक्षेत्र के आर्यखंड का एक देश । वृषभदेव के समय में स्वय इंद्र ने इसकी रचना की थी । महापुराण 16.155 पद्मपुराण - 101.83