संयोजनासत्य
From जैनकोष
सत्य वचन के दस भेदों में एक भेद । चेतन और अचेतन द्रव्यों का विभाजन नहीं करने वाला वचन संयोजनासत्य है । क्रौंच व्यूह और चक्रव्यूह सैन्यरचना के भेद है । सेना चेतन-अचेतन पदार्थों के समूह से बनती है । परंतु अचेतन पदार्थों की विवक्षा न कर केवल क्रौंचाकार रची हुई सेना को क्रौंचव्यूह और चेतन पदार्थों की विवक्षा न कर केवल चक्र के आकार में रची हुई सेना को चक्रव्यूह कहना संयोजना सत्य है । हरिवंशपुराण - 10.103