सिद्धि
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
सिद्धि विनिश्चय/ मूल/1/2/6/ सिद्धिश्चेदुपलब्धिमात्रम् । = उपलब्धि मात्र को सिद्धि कहते हैं।
पुराणकोष से
(1) समस्त कर्मों के नष्ट हो जाने पर प्राप्त शिव-सुख । महापुराण 39.206
(2) भरतक्षेत्र के आर्यखंड का एक वन । यहाँ चतुर्मुख मुनि को केवलज्ञान प्राप्त हुआ । महापुराण 48.79
(3) अग्रायणीयपूर्व की चौदह वस्तुओं में तेरहवी वस्तु । हरिवंशपुराण - 10.80, देखें अग्रायणीयपूर्व
(4) सौधर्मेंद्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 25.145