सीतोदा
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- विदेह क्षेत्र की प्रसिद्ध नदी-देखें लोक - 3.11
- विदेह क्षेत्रस्थ एक कुंड जिसमें से सीतोदा नदी निकलती है-देखें लोक - 3.10।
- सीतोदा कूट व सीतोदा कुंड की स्वामिनी देवी-देखें लोक - 3.10;
- विद्युत्प्रभविजयार्ध का एक कूट-देखें लोक - 5.4;
- अपर विदेहस्थ एक विभंगा नदी-देखें लोक - 5.8।।
पुराणकोष से
(1) चौदह महानदियों में आठवीं नदी । यह जंबूद्वीप में मेरु पर्वत से पश्चिम की ओर विदेहक्षेत्र में गंधिल देश की दक्षिण दिशा की ओर बहती है । क्षीरोदा और स्रोतोंतवाहिनी तथा उत्तरविदेहक्षेत्र की गंधमादिनी फेनमालिनी और ऊर्मिमालिनी ये नदियां इसी नदी में मिली है । मेरु दिशा में निषधाचल के पास इस नदी के दूसरे तर पर शाल्मलिवृक्ष है । महापुराण 4.51-52, 63. 195 हरिवंशपुराण - 5.123,हरिवंशपुराण - 5.241-242
(2) निषधाचल का सातवां कूट । हरिवंशपुराण - 5.89
(3) नील पर्वत का चौथा कूट । हरिवंशपुराण - 5.100
(4) विद्युत्प्रभ पर्वत का आठवाँ कूट । हरिवंशपुराण - 5.223