सुकुमारी
From जैनकोष
चंपापुर नगर के सुबंधु सेठ और उसको स्त्री वनदेवी की पुत्री । इसके शरीर से दुर्गंध आती थी । इसी नगर का धनदत्त सेठ अपने ज्येष्ठ पुत्र जिनदेव का इससे विवाह करना चाहता था । जिनदेव इसकी दुर्गंध से अप्रसन्न होकर सुव्रत भूमि के पास दीक्षित हो गया था । इससे इसका विवाह जिनदेव के छोटे भाई जिनदत्त से हुआ । जिनदत्त ने भी इसे स्नेह नहीं दिया । अंत में इसने आत्म निंदा करते हुए शांति आर्यिका से दीक्षा ले ली और समाधिमरण कर के अमृत स्वर्ग में देवांगना हुई । स्वर्ग से चयकर यही राजा द्रुपद की पुत्री द्रौपदी हुई । महापुराण 72.241-248, 256-259, 263