सुखावती
From जैनकोष
जंबूद्वीप के वत्सकावती देश में विजयार्ध पर्वत पर स्थित राजपुर नगर के राजा धरणिकंप और रानी सुप्रभा की पुत्री । यह जाति, कुल और सिद्ध की हुई तीनों विद्याओं की पारगामिनी थी । इसने समय-समय पर श्रीपाल की सहायता की थी । इसके पुत्र का नाम यशपाल था । महापुराण 47. 72-74, 90-94, 125-128, 148-152, 188