सुराष्ट्र
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- मालवा का पश्चिम प्रदेश, सुराष्ट्र या सौराष्ट्र या काठियावाड़ कहते हैं। ( महापुराण/ प्र.49 पन्नालाल)।
- भरतक्षेत्रस्थ पश्चिम आर्यखंड का एक देश। अपर नाम सोरठ-देखें सोरठ ।
पुराणकोष से
भरतक्षेत्र के पश्चिम आर्यखंड का तीर्थंकर वृषभदेव के समय में इंद्र द्वारा निर्मित एक देश । राष्ट्रवर्धन इसी देश का एक प्रमुख नगर था । महापुराण 16. 154, हरिवंशपुराण - 11.72,हरिवंशपुराण - 11.44.26, 59.110