सौमनस्य
From जैनकोष
(1) सुमेरु पर्वत की पूर्व-दक्षिण दिशा में स्थित एक रजतमय पर्वत । इसके सात कूट हैं― सिद्धकूट, सौमनसकूट, देवकुरुकूट, मंगलकूट, विमलकूट, कांचनकूट और विशिष्टक कूट । महापुराण 63. 141, हरिवंशपुराण - 5.212,हरिवंशपुराण - 5.221
(2) ऊर्ध्वग्रैवेयक का दूसरा इंद्रक विमान । हरिवंशपुराण - 6.53