हिजरी संवत्
From जैनकोष
हिजरी संवत् का प्रचार मुसलमानों में है क्योंकि यह उनके पैगम्बर मुहम्मद साहब के मक्का मदीना जाने के समय से उनकी हिजरत में विक्रम संवत् 650 में और वीर निर्वाण के 1120 वर्ष पश्चात् स्थापित हुआ था। इसी को मुहर्रम या शाबान सन् भी कहते हैं।
अन्य संवतों के बारे में जानने के लिये देखें इतिहास - 2।